A SNAPSHOT OF ADT Activities in MADHYA PRADESH by B.T.O Aditya Jain

15 अगस्त २०१८ को मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जयंत जैन मलैया द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया तब बी.टी.ओ. द्वारा उनसे मुलाकात कर उन्हें उनके ग्रह जिले में पिरामाल टीम द्वारा किये जा रहे  स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया इसके लिय वित्त मंत्री ने जी ने उनके दमोह गृह जिले में किये जा रहे कार्यो हेतु धन्यवाद दिया.

पोषण माह के अंतर्गत दमोह में  शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ के लिय प्रतिभा प्रदर्शन गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमे परियोजना अधिकारी सुलेखा ठाकुर और समस्त महिला बाल विकास स्टाफ उपस्थित हुआ जिसमे पिरामल बी.टी.ओ, ने उपस्थित होकर समस्त शाला त्यागी किशोरी बालिकाओ आदि को साफ़ सफाई और स्वक्षता के बारे में उचित जानकारी दी और नियमित नीली आयरन की गोली खाने की सलाह दी और सभी किशोरी बलोकाओ का हीमोग्लोविन का टेस्ट कराया और अनीमिया के बारे में भी उचित जानकरी दी.

नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री आर श्री नाथ सर द्वारा  दमोह का भ्रमण पोषण माह के अनतर्गत किया गया तब भ्रमण के प्रथम दिन की शुरुबात दमोह ब्लाक से की गई और सर का भ्रमण पिरामल टीम द्वारा कराया गया जिसमे पोषण माह की स्कूल में चल रही गतिविधि को अटेंड किया गया और सर के द्वारा बच्चो को साफ़ सफाई स्वक्चता के बारे में और आचे से निरंतर अध्ययन करते रहने के बारे में सलाह दी इसके बाद आगनवाडी में भी भ्रमण कर बहा चल रही गतिविधयो का अवलोकन किया.

पोषण माह के अंतर्गत शहरी माडल आगनवाडी में जन प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे परियोजना के अंतर्गत आने वाले समस्त सरपंचो को बुलवाया गया और इसी बैठक में सागर संभाग कि ज्वाइन डायरेक्टर श्री मति शशि उइक़े मेम भी उपस्थित हुई जिसमे ,पिरामल बी.टी.ओ.द्वारा  उपस्थित होकर मेम को अपना परिचय देकर पिरामल टीम द्वारा जिले में पोषण संवंधित किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी जो कमिया थी उनमे सुधार हेतु कुछ अनुभव साँझा किये.

पोषण माह कि शुरुबात में ही दमोह पिरामल ऑफिस में हेल्थ और एजुकेशन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से पोषण वाटिका लगाने का आयोजन किया गया.

गवर्मेंट हाई स्कूल में पिरामल टीम और महिला वाल विकास द्वरा करीब १५० किशोरियों को साफ़ सफाई और स्वक्षता का सन्देश देते हुय सभी को वीडियो दिखाय और सभी किशोरियों को टिटनस का टीका लगवाया और सभी किशोरियों को आयरन टेबलेट भी बटवाई गई.

पिरामल टीम द्वारा जिले के 8 हेल्थ सर्विस सेंटर का कायाकल्प के अंतर्गत असेसमेंट कर जिले के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कि और बहा की वास्तविक स्थति से अवगत कराया.

आदर्श ग्राम स्वाश्थ्य स्वक्चता दिवस के अंतर्गत जिले की RBSK कि टीम को भी बुलवाया और यहा पर टी.एच.आर से बने व्यंजन का प्रदर्शन भी किया जिसकी जिले के अधिकारियो द्वारा सराहना की गई

बी. टी.ओ द्वारा बी.एम.ओ.और बी.पी.एम के साथ मीटिंग कर उन्हें ब्लाक की बस्त्विक स्थति से अवगत कराया और उप स्वास्थ्य केन्द्रों कि स्थति में सुधार हेतु पत्र जारी कराया गया.

जिले के समस्त अधिकारियो और महिला बल विकास द्वारा जिले में रात्री में मतदाता जागरूकता हेतु मशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमे पिरामल बी.टी.ओ. द्वरा भी सहभागिता निभाई गई.

स्वास्थ्य विभाग और जिले की चुनाव आयोग टीम द्वरा जनता को मतदान को जागरूक करने और मतदान करने हेतु आशा रैली और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बी.टी.ओ द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई.

सलैया हटरी ग्राम के प्रथम मॉडल वी.एच.एस.एन.डी में 2 गर्भवती महिलाय जो की है रिस्क में थी को जिला अस्पताल रेफर कराया और ऐ.एन.सी टेबल और स्टेदियोमीटर का प्रवंध कराया प्री  अस्सेसमेंट में इन सभी उपकरणों की कमिया पाई गई थी.